उठो, जागो और ध्येय प्राप्ति तक लगे रहो



Sonu Nigam:

               सोनू निगम हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध गायक हैँ. वे हिन्दी के अलावा कन्नड़, उड़िया, तमिल, आसामीज़, पंजाबी, बंगाली, मराठी और तेलुगु फ़िल्मों में भी गा चुके हैं. इन्होने बहुत से इन्डि-पॉप एलबम बनाए हैं और कई हिंदी फिल्मों में काम भी किया है.

          सोनू निगम के माता पिता का नाम अगम कुमार निगन और शोभा निगम है. सोनू निगम चार साल की उम्र से गाते आ रहे हैं. उन्होने सबसे पहले अपने पिताजी के साथ मंच पर मोहम्मद रफ़ी का गीत ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाया था. तभी से वे अपने पिताजी के साथ गाने लगे. उन्होंने अपना बचपन दिल्ली में बिताया और शिक्षा भी दिल्ली से पूरी की. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में प्यारा दुश्मन, उस्तादी के उस्ताद, कमचोर, हम से है जमाना, तकदीर और बेताब जैसी कई फिल्मो में 1980 से 1983 के बिच गाने गाये है.

            उन्होंने बचपन में कई गानों की प्रतियोगिता में हिसा लिया और उन्हें जीता भी. उनमे से ही एक प्रतियोगिता में उन्हें अनु मलिक ने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर की ऑफर दी. फिर वे 23 सितम्बर 1991 को करियर बनाने के लिये अपने पिताजी के साथ मुंबई में आ गये थे.

          मुंबई में आने के बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. बाद में  सोनू ने “रफ़ी की यादे” एल्बम में रफ़ी के गाने गाये. यहा से उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत की.

          गायक के रूप में सोनू ने अपना पहला गीत फ़िल्म ‘जनम'(1990) के लिए गाया, जो कि कभी औपचारिक तौर पर रिलीज़ नहीं हुआ. सोनू ने फ़िल्म बेवफ़ा सनम के लिए ‘अच्छा सिला दिया’ नामक गीत गाया. जो की काफी सफल रहा. इस गाने से वे इतने हिट हुए कि उन्हें प्लेबैक सिंगर की पहचान मिल गई. और दुनियाभर में फेमस हो गये, आज सोनू से अपने नाम कई अवार्ड्स किये है.. सही में सोनू निगम मेहनत प्रशंसनीय है…..

अवार्ड्स:

2013 – MTV म्यूजिक एंड विडियो अवार्ड.
2013 – बेस्ट मेल वोकलिस्ट फॉर अभी मुझमे कही.
2013 – लायंस गोल्ड अवार्ड फॉर अभी मुझमे कही.
2013 – जी सिने अवार्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर फॉर अभी मुझमे कही.
2013 – बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर फॉर अभी मुझमे कही.
2013 – रॉयल स्टैग मिर्ची म्यूजिक अवार्ड फॉर बेस्ट मेल वोकलिस्ट फॉर अभी मुझमे कही.
2012 – लायंस गोल्ड अवार्ड फॉर फेवरेट एवरग्रीन सिंगर.
2012 – GIMA फॉर बेस्ट ग्लोबल इंडियन कोलाब्रेशन.
2011 – GIMA फॉर MTV यूथ आइकॉन.
2011 – गीतांजलि वोव्व अवार्ड फॉर लाइव पर्सनालिटी.
2010 – GIMA फॉर बेस्ट लाइव परफ़ॉर्मर मेल.
2010 – GIMA फॉर मोस्ट पॉपुलर सोंग आल इज वेल.
2010 – अमर रिश्ते अवार्ड फॉर जी आइकॉन.
2010 – बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड फॉर सिंगर ऑफ़ डिकेड.
2009 – इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड फॉर बेस्ट मेल सिंगर.
2009 – फिल्म फयर अवार्ड.
2008 – एनुअल सेंट्रल यूरोपियन अवार्ड.
2008 – GBPA अवार्ड फॉर बेस्ट सिंगर.
2008 – फिल्म फेयर अवार्ड फॉर कन्नडा बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर.
2008 – इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड फॉर बेस्ट सिंगर मेल.


- Team Taiyari Jeet Ni

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top